शिक्षा खंड कुमारसैन के कोटगढ़ ज़ोन में आयोजित “पहली शिक्षक माँ” दो दिवसीय कार्यशाला का आज सफल समापन हुआ। यह कार्यशाला सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे नन्हे बच्चों की माताओं के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें करीब 50 माताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस कार्यशाला में माताओं को बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा (ECCE – Early Childhood Care and Education) के अंतर्गत बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु की जाने वाली गतिविधियों से परिचित करवाया गया। चर्चा में बच्चों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, सामाजिक और भाषायी विकास को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया गया।
इसके अलावा, वॉट्सऐप ग्रुप के माध्यम से भेजी जाने वाली शिक्षण सामग्री का घर पर बच्चों के साथ प्रभावी उपयोग करने के सुझाव दिए गए। माताओं ने भी विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर शिक्षा के इस अभिनव प्रयास को आत्मसात किया। कार्यशाला में संजय ज़रेट और अचला श्याम बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित रहे, जबकि बी.आर.सी.सी. ऑफिस से राहुल ठाकुर ने कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रदान किया।