हिमाचल प्रदेश की बेटी भारतीय पर्वतारोही बलजीत कौर पुरी तरह सुरक्षित है,नेपाल काठमांडू में स्थित सिविक हॉस्पिटल में उनका इलाज और टेस्ट चल रहा है, हालांकि उनके पैर में फ्रेक्चर होने की सूचना है। काठमांडू सिविक अस्पताल से उनके स्वस्थ होने की पुष्टि एडवेंचर स्पोर्ट्स कवर 360 इंश्योरेंस कम्पनी के CEO प्रतीक ने की है, उन्होंने बताया कि वे खुद अस्पताल में मौजूद है और बलजीत पूरी तरह से सुरक्षित है। डॉक्टरों द्वारा उनके टेस्ट लिए जा रहे है।
बलजीत कौर ने सोमवार देर शाम को ऑक्सीजन के बिना माउंट अन्नपूर्णा को फतह किया था, नीचे उतरते समय कैंप IV के पास से लापता हो गई थी। एक हवाई खोज दल का संचालन करते हुए उसे कैंप IV के ऊपर पाया गया और उसे कैंप की ओर अकेले उतरते देखा गया। बलजीत कौर ने मदद के लिए एक रेडियो सिग्नल भेजने में कामयाबी हासिल की। उसके जीपीएस स्थान ने 7,375 मीटर (24,193 फीट) की ऊंचाई का संकेत दिया। बलजीत कौर ने सोमवार को शाम करीब सवा पांच बजे दो शेरपा गाइडों के साथ माउंट अन्नपूर्णा पर चढ़ाई की थी।