देवेन्द्र ठाकुर, कोटगढ
वयोवृद्ध ठाकुर दास ठाकुर ने 102 बरस की उम्र में संसार को त्याग दिया है जन्मकुंडली के रिकॉर्ड के मुताबिक दिवंगत ठाकुर दास ठाकुर का जन्म 09 अगस्त 1921 को हुआ था। 25 जून 2023 को प्रात: लगभग 06:55 पर उनका निधन अपने पैतृक गाँव नंजा में अपने आवास पर हुआ। ताउम्र स्वस्थ रहने की मिसाल देने वाले दिवंगत ठाकुर दास ठाकुर अपने पीछे दो बेटों का परिवार छोड़ गए है। घरवालों का यह कहना है कि वह 102 साल की उम्र पूरी करने के बावजूद भी अंतिम समय तक स्वस्थ रहें लेकिन मार्च 2023 से अस्वस्थ चल रहे थे मई के बाद से स्वास्थ्य में गिरावट आई, इसके बाद घर से निकलना बंद हुआ अन्यथा वह बाजार के कार्यों के अलावा घरेलू कार्यों को भी करने में सक्रिय रहते थे।