ठियोग छैला मार्ग पर खतरनाक एक्सीडेंट, सेब से लदे ट्राला की चपेट में आई चार गाड़ियां, दो लोगों की मौत
मंगलवार 08 अगस्त को करीब शाम के 6:30 बजे छैला कैंची से आगे कोटखाई की तरफ सेब से लदा हुआ ट्रक/ट्राला नंबर AP39Y0919 सड़क के किनारे पलट गया। इस हादसे में 2 कारें व एक मोटरसाइकिल चपेट में आ गए। जिनमें से एक मारुति कार नंबर HP30-0661 में एक महिला व पुरुष सवार थे जिन की मौके पर ही मृत्यु हो गई है।
मृतकों में मोहन सिंह नेगी पुत्र स्वर्गीय श्री बहादुर सुख निवासी गांव सेंज डाकघर पंदरानू तहसील जुब्बल जिला शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र करीब 52 वर्ष और आशा नेगी पत्नी मोहन सिंह नेगी मृतक उपरोक्त उम्र 43 वर्ष। छैला में मंगलवार शाम को ब्रेक फेल होने की वजह से सेब से लदा ट्राला की चपेट में 4 गाड़ियां आ गई। इस हादसे में कार सवार एक महिला सहित 2 लोगों की मौत हो गई। इनके शव ठियोग अस्पताल लाए जा रहे है। बताया गया कि नारकंडा से ट्राला सेब लेकर राजगढ़-सोलन होते हुए हिमाचल से बाहर की मंडी को जा रहा था। मगर, चालक गलती से छैला कैंची से सैंज -राजगढ़ के बजाय छैला बाजार की और चला गया और वह छैला बाजार पहुंचने से पहले ही यह हादसा हो गया और बेकाबू ट्राला सड़क पर पलट गया। ट्राले की चपेट में कुल चार गाड़ियां आई। तीन गाड़ियों को ट्राले की टक्कर से काफी नुकसान हुआ है, जबकि चौथी गाड़ी नंबर HP30-0661 इसके नीचे दब गई। इसे जेसीबी और एलएनटी की मदद से ट्राले के नीचे से निकाला गया और इससे दो लोगों के शव बरामद किए गए। यह दर्दनाक हादसा कैमरे में रिकॉर्ड हुआ, पुलिस की अब तक जांच के अनुसार यह हादसा ट्राले की ब्रेक फेल होने से हुआ है।