Himalayan Digital Media

Himalayan Digital Media

News

कुमारसैन में राष्ट्रीय खेल दिवस के अन्तर्गत दिनांक 27 से लेकर 29 अगस्त तक एसएसबी द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता

👉 प्रशिक्षण केन्द्र के सभी कार्मिक, संदिक्षा सदस्य, प्रशिक्षुओं एवं कुमारसैन क्षेत्र के अन्तर्गत सभी स्कूलों के स्थानीय बच्चों द्वारा भाग लिया जाएगा

हितेन्द्र शर्मा, कुमारसैन 

महानिदेशक खेल प्राधिकरण भारत सरकार के निर्देशानुसार भारतीय खेलों की परम्परा को चिन्हित करने और हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यान चन्द को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को राष्ट्र खेल दिवस मनाया जाता है।

क्रीड़ा शाखा बल मुख्यालय स. सी. बल नई दिल्ली द्वारा इस बर्ष 21 से 29 अगस्त, 2023 तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस के सम्बन्ध में जारी दिशा-निर्देश अनुसार प्रशिक्षण केन्द्र कुमारसेन में राष्ट्रीय खेल दिवस 2023 के अन्तर्गत दिनांक 27 अगस्त से लेकर 29 अगस्त 2023 तक समय 4:00 बजे सायं विभिन्न आउटडोर, इनडोर और मनोरंजन खेल/गतिविधियाँ आयोजित की जा रही है जिसमें विभिन्न आयु समूहों के अनुसार उपयुक्त समझे जाने वाले खेल कार्यक्रम जैसे एथलेटिक, समकालीन खेल एवम स्वदेशी खेल आदि का आयोजन किया जाएगा। 

जिसमें प्रशिक्षण केन्द्र के सभी कार्मिक, संदिक्षा सदस्य, प्रशिक्षुओं एवं कुमारसैन क्षेत्र के अन्तर्गत सभी स्कूलों के स्थानीय बच्चों द्वारा भाग लिया जाएगा। उक्त खेल कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य अन्य खेलो के साथ- साथ भारतीय स्वदेशी खेलों का प्रसार करना, अपने आस पास के लोगों को फिट एवं स्वस्थ रहने के प्रति प्रोत्साहित करना तथा सभी को सक्रीय व स्वस्थ जीवन शैली की और अग्रसर करना है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *