तीन घटकों में आयुष्मान भव : कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य को लेकर लोगों को घर – द्वार किया जाएगा जागरूक
17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक प्रदेश भर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के माध्यम से सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है । इस दौरान आयुष्मान भव : कार्यक्रम के तहत जहां छूटे हुए लोगों के घर – द्वार आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनाए जाएंगे तो वहीं 5 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की आभा आईडी ( हेल्थ आईडी ) भी बनाई जाएगी । इसके अलावा आयुष्मान स्वास्थ्य मेला तथा आयुष्मान सभा का भी आयोजन किया जाएगा ।
17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक आयोजित किये जा रहे सेवा पखवाड़ा को लेकर खंड चिकित्सा अधिकारी वलदवाडा ने कहा सेवा पखवाड़ा को चार घटकों में मनाया जाएगा। जिसमें आयुष्मान भव : कार्यक्रम , स्वच्छ भारत अभियान , रक्तदान तथा अंगदान करने की शपथ शामिल रहेगी । उन्होने बताया कि आयुष्मान भव : कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम सप्ताह में सोमवार से शुक्रवार तक लोगों के घर – द्वार पहुंचकर आयुष्मान आपके द्वार 3.0 के माध्यम से आयुष्मान कार्ड वितरित करेगी तथा छूटे हुए लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।
साथ ही 5 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों व लोगों की हेल्थ आईडी बनाई जाएगी , थूक के सैंपल लिये जाएंगे तथा स्वास्थ्य को लेकर लोगों की स्क्रीनिंग भी की जाएगी । शनिवार के दिन 23 व 30 सितंबर तथा 7 व 14 अक्तूबर को हेल्थ व वेलेस केंद्रों में आयुष्मान मेला आयोजित होगा । साथ ही कहा कि मेडिकल कॉलेज नेरचौक के माध्यम से सिविल अस्पताल सरकाघाट में एक उपमंडल स्तरीय आयुष्मान स्वास्थ्य मेला भी आयोजित किया जाएगा , जिसमें विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा लोगों की स्वास्थ्य व चिकित्सीय जांच की जाएगी । इसके अतिरिक्त 2 अक्तूबर को प्रत्येक पंचायत स्तर पर आयुष्मान सभा का भी आयोजन किया जाएगा , जिसमें सरकार की स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न योजनाओंकी विस्तृत जानकारी लोगों को दी जाएगी।
उन्होने बताया कि सेवा पखवाड़ा के दूसरे घटक स्वच्छता अभियान में सभी स्वास्थ्य संस्थानों में संबंधित ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों एवं अन्य संस्थाओं के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा । तीसरे घटक में रक्तदान शिविरों का आयोजन कर लोगों को रक्तदान के महत्व तथा स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया नाएगा । चौथे व अंतिम घटक में अंगदान करने की शपथ के तहत आमजन के साथ – साथ विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अंगदान करने का संकल्प लिया जाएगा तथा इस दृष्टि से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा । उन्होने सेवा पखवाड़ा के आयोजन को लेकर जुड़े सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर बेहतर कार्य करने के निर्देश दिये , ताकि इसके आयोजन के लक्ष्य व उद्देश्य को हासिल किया जा सके । उन्होने संबंधित ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों से भी पंचायत स्तर पर सेवा पखवाड़ा के सफल आयोजन के लिए विभागीय अधिकारियों का व्यापक सहयोग प्रदान करने तथा आमजन से भी इस अभियान से जुड़ने का आह्वान किया ।