प्रशिक्षण केन्द्र सशस्त्र सीमा बल कुमारसेन में राष्ट्रपिता महात्मा गान्धी की जयन्ती समारोह का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम प्रशिक्षण केन्द्र के सभी अधिकारी, कार्मिक एवं प्रशिक्षुओं द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गान्धी को श्रद्धा सुमन स्वरूप पुष्प अर्पित किये गये इसके उपरान्त श्री आर. के. कुम्भारे, कार्यवाहक कमांडेंट, प्रशिक्षण केन्द्र सशस्त्र सीमा बल कुमारसेन द्वारा प्रशिक्षण केन्द्र के सभी अधिकारी, कार्मिक एवं प्रशिक्षुओं को स्वच्छता शपथ दिलाई गई जिसमें सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक / सजक किया गया व् सभी ने अपने अपने परिवार, अपने मुहल्ले, अपने गाँव के साथ- साथ अपने कार्यस्थल को स्वच्छ रखने एवं प्रत्येक बर्ष 100 घन्टे यानी प्रत्येक सप्ताह 02 घन्टे श्रमदान करके स्वच्छता को चरितार्थ करने हेतू पर्ण लेने के साथ स्वच्छ भारत मिशन के प्रचार प्रसार हेतु भी संकल्प लिया।
इसके अतिरिक्त प्रशिक्षण केन्द्र सशस्त्र सीमा बल कुमारसेन के कार्मिकों एवं प्रशिक्षुओं द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गान्धी की जयन्ती के उपलक्ष पर प्रशिक्षण केन्द्र सशस्त्र सीमा बल कुमारसेन की आउट पोस्ट नोगली में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ- सफाई की गई व् आज ही के दिन प्रशिक्षण केन्द्र के अधिकारी, कार्मिकों तथा प्रशिक्षुओं द्वारा समय 1600 बजे से 1800 बजे सांय 2 घन्टे तक प्रशिक्षण केन्द्र के परिसर की साफ़ सफाई में भी अपना योगदान दिया गया ।राष्ट्रपिता महात्मा गान्धी की जयन्ती के उपलक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य राष्ट्रपिता महात्मा गान्धी के कार्यों तथा विचारों के बारे में अवगत करवाकर सभी को उनके मार्ग पर चलकर देश के भविष्य को सही दिशा देने के साथ-साथ स्वच्छता को अपने जीवन में आत्मसात करना तथा अपने आस-पास के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना व् आने वाली पीढ़ी के लिए एक स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण तैयार करना था जो कि देश के विकास हेतू भी कल्याणकारी एवं उपयोगी सिद्ध हो ।