Himalayan Digital Media

Himalayan Digital Media

News

नारकण्डा में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन

विश्व पर्यावरण दिवस पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारकण्डा में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिये राष्ट्रीय सेवा योजना व कनिफरस ईको क्लब के विद्यार्थियों सहित अन्य सभी विद्यार्थियों एवम् अध्यापकों ने नारकण्डा बाजार होते जन चेतना रैली का आयोजन किया। विद्यार्थियों ने पर्यावरण के संरक्षण की शपथ लेकर परिसर में सफाई अभियान का आयोजन किया गया। अपराह्न विद्यालय के तीनों सदनों-दयानंद,विवेकानन्द और सुभाष सदन के मध्य पर्यावरण पर आधारित प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में दयानंद सदन प्रथम और विवेकानंद व सुभाभाष सदन संयुक्त रूप से द्वितीय रहे। इसके अतिरिक्त तीनों सदनों के विद्यार्थियों ने नारा लेखन, भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला और एकल गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

भाषण प्रतियोगिता में अनुष्का प्रथम और जाह्नवी द्वितीय स्थान पर रही। विजेता विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य डॉ. हिमेन्द्र बाली ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पर्यावरण दिवस के कार्यक्रम का संचालन ईको क्लब प्रभारी सुजीता ठाकुर ने किया। पर्यावरण की महता पर प्रकाश डालते हुए प्रधानाचा्य डॉ. हिमेन्द्र बाली ने प्रकृति के साथ भावनात्मक स्नेह व सम्मान स्थापित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के वैचारिक सत्र का संचालन अंग्रेजी के प्रवक्ता राजेन्द्र चौहान ने किया। विश्व पर्यावरण के इस कार्यक्रम में यशपाल राजटा,बृजभूषण कैंथला, कांता कंवर,गोविंद वर्मा,रोशन चौहान,कामिनी कैंथला,रवि कैंथला,वीरेन्द्र कुमार,दीप्ति ठाकुर व पूजा नेगी ने सक्रिय भूमिका निभाई।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *