हितेन्द्र शर्मा, शिमला
ठियोग में पानी आबंटन में गड़बड़झाला सामने आने के बाद जल शक्ति विभाग ने ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कर दिया है। ठेकेदार के ब्लैक लिस्ट होने के बाद वहां पर पेयजल योजनाओं में कामकाज प्रभावित हो रहा था। ठेकेदार के अधीन जो लोग काम कर रहे थे उनका क्या होगा इसको लेकर भी सवाल उठने लगे थे। स्थानीय लोगों ने विधायक कुलदीप राठौर के समक्ष यह मामला उठाया। राठौर विधानसभा कमेटी के साथ बाहरी राज्य के दौरे पर हैं ने फोन पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री जिनके पास जल शक्ति विभाग भी है से फोन पर बात की।
उन्होंने कहा कि विभाग ने इस मामले में अभी तक जो भी कार्रवाई की है वह सराहनीय है। राठौर ने कहा कि ठेकेदार के ब्लैक लिस्ट होने के बाद क्षेत्र में कोई भी योजना प्रभावित न हो, लोगों को पूरा पानी मिले यह सुनिश्चित किया जाए। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आश्वासन दिया कि विभाग इन कार्यों को स्वयं देखेगा। वहां पर कोई भी काम बाधित नहीं होगा। कुलदीप राठौर ने कहा कि वह जल्द ही शिमला वापिस लौटेंगे व उप मुख्यमंत्री से इस मामले पर विस्तृत चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के कुछ लोग राजनीति करने का प्रयास कर रहे हैं जो गलत है। जबकि क्षेत्र में भाजपा के कार्यकाल में शुरू हुई परियोजनाओं में ही घोटाले हुए हैं। इसका सिलसिले वार वह जिक्र तथ्यों के साथ आने वाले दिनों में करेंगे।
विधायक कुलदीप राठौर ने क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त किया है कि क्षेत्र में न तो पानी की किल्लत होगी न ही उनके कार्य रूकेंगे। यदि लोगों को किसी भी तरह की कोई समस्या पेश आती है तो वह उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं।