Himalayan Digital Media

Himalayan Digital Media

News

प्रसिद्ध समाज सेवी व ग्रीनबेरी आर के जी ग्रुप व ग्रीनबेरी वेल्फ़ेयर फ़ाउण्डेशन के संस्थापक राजेश कुमार गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि जिम्मू बिशु मेले में की शिरकत

हितेन्द्र शर्मा, कुमारसैन

प्रसिद्ध समाज सेवी व ग्रीनबेरी आर के जी ग्रुप व ग्रीनबेरी वेल्फ़ेयर फ़ाउण्डेशन के संस्थापक राजेश कुमार गुप्ता ने आज नारकण्डा के जिम्मू में प्रसिद्ध बिशु मेले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर राजेश गुप्ता ने कहा की इस तरह के मेले व आयोजन भाईचारे व प्रेम के प्रतीक होते हैं। लुप्त होती इन विधाओं को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए प्रदेश में होने वाले विभिन्न मेलों के मंचों पर इनका प्रदर्शन किया जाना चाहिए। इसके अतिरिक्त विद्यालय या महाविद्यालय स्तर पर ठोडा तथा अन्य पारंपरिक विधाओं को पाठ्यक्रम में शामिल कर छात्रों को पढ़ाया जाना चाहिए, ताकि युवा पीढ़ी भी हमारी परंपराओं से परिचित हो सके।

इस मौके पर उन्होंने बिशु मेले कमेटी के लिए 51000/- रूपए दिए व ठोडा प्रतियोगि दल डरौल को 21000/- रूपए भी दिए। इसके साथ साथ स्कूली बचों को 5100/- भी दिये गए । इसके अतिरिक्त ठियोग कुमारसैन विधानसभा क्षेत्र में एक जनवरी 2023 से इकतीस दिसम्बर 2023 तक बी पी एल परिवार में जन्मी सभी ल़डकियों के नाम 51000/- की एलआईसी ग्रीनबेरी संस्थापक राजेश कुमार गुप्ता द्वारा कराये जाने की भी घोषणा हुई जो ल़डकियों को उनकी शादी के समय उपहार स्वरूप वापस की जाएगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *