Himalayan Digital Media

Himalayan Digital Media

News

अग्निवीर भर्ती रैली में आज शिमला जिला के 600 युवाओं ने अपना ग्राउड टेस्ट दियाः- मेजर जनरल के.पी. सिंह

अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती के लिए सेना भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन आज से प्रिथी मिलिट्री स्टेशन अवेरीपट्टी, रामपुर बुशहर में आरम्भ हो गया। आज भर्ती रैली के प्रथम दिन शिमला जिला के चौपाल, चेता, चिड़गांव, धामी, डोडरा कवार, जलोग, जंगला, जुब्बल, जुग्गा, टिक्कर, कुमारसैन, कुपवी, ननखरी, नेरवा, रामपुर, रोहरू, ठियोग, सरस्वती नगर, सैनी, शिमला ग्रामीण व शहरी तथा तकेज के 600 युवाओं ने सेना में अग्निवीर ओए, टेक्नीकल, टीडीएन व जीडी भर्ती होने के लिए अपना शारीरिक योग्यता व शारीरिक माप परीक्षा दिया । यह जानकारी मेजर जनरल के.पी. सिंह, विशिष्ट सेवा मेडल ने दी।

मेजर जनरल ने कहा कि अग्निवीर भर्ती रैली के दौरान सभी अधिकारियों ने जिम्मेदारी, पूरी निष्ठा व अनुशासन से अपनी ड्यूटी निभाया और भर्ती आयोजन कर्मचारी का सभी उम्मीदवारों से अनुशासित रहा ।

मेजर जनरल के.पी. सिंह वीएसएम ने बताया कि युवाओं में सेना भर्ती के लिए उत्सुकता व जोश देखा गया और पहला दिन का भर्ती प्रक्रिया स्पष्ट और संतोषजनक रहा । पूरी रैली प्रक्रिया को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में किया गया तथा इसकी वीडियोंग्राफी भी बनाई गई । उन्होने बताया कि सेना में भर्ती निशुल्क है यह प्रक्रिया पूर्णतया पारदर्शी व योग्यता पर निर्भर है ।

सेना भर्ती कार्यालय शिमला के भर्ती निदेशक कर्नल पुष्विन्दर कौर, कर्नल मनीष शर्मा सेना मेडल भर्ती निदेशक भर्ती कार्यालय पालमपुर, कर्नल के. संदीप भर्ती निदेशक सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी व मेजन विक्रम कुलकर्णी चिकित्सा अधिकारी सेना भर्ती कार्यालय शिमला अपनी अपनी ज़िम्मेदारियाँ निभाने के लिए उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *