श्री अजय सूद मातृवन्दना संस्थान के अध्यक्ष नियुक्त
मातृवन्दना संस्थान की वार्षिक साधारण सभा शिमला स्थित मातृवन्दना कार्यालय, नाभा में संपन्न हुई जिसमें पिछले दो वर्षाे के कार्याे के बारे में चर्चा की गई और पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया। मातृवन्दना के वरिष्ठ सदस्य डॉ दयानन्द शर्मा को चुनाव अधिकारी का दायित्व सौंपा गया। अध्यक्ष पद के लिए प्रस्ताव लिए गए और चुनाव अधिकारी डॉ दयानन्द शर्मा द्वारा सर्वसम्मति से श्रीमान अजय सूद को मातृवन्दना संस्थान का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

अध्यक्ष द्वारा गठित कार्यकारिणी में श्री जय सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष, डॉ उमेश मौदगिल सचिव, श्री धीरज वर्मा को सह सचिव और श्री लेख राज वर्मा को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया कार्यकारिणी सदस्यों में डॉ दयानन्द शर्मा, डॉ राजेश शर्मा, डॉ मंगत राम शर्मा को स्थान दिया गया। अन्य सदस्यों में डॉ सपना चंदेल, श्री वासु देव शर्मा, श्री लोकेश सूद, श्री नन्द लाल, श्री कुलदीप, डॉ कर्म सिंह, डॉ जय करण, और आमंत्रित सदस्यों में श्री प्रताप, श्री मोती लाल और श्री किस्मत कुमार जी को स्थान दिया गया।
