बलद्वाडा : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समैला के अमन व रीचा का राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग के लिए चयन हुआ है। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाजोगिंदरनगर में हुई अंडर 19 छात्रा वर्ग की जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता जो दो अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक हुई थी।वेटलिफ्टिंग में बेहतर प्रदर्शन करके रीचा ने गोल्डमेडल जीता है। सात अक्टूबर से दस अक्टूबर तक वाल स्कूल सुंदरनगर में हुई जिला स्तरीय अंडर 19 छात्र वर्ग की खेल कूद प्रतियोगिता में वेटलिफ्टिंग में बेहतर प्रदर्शन करके अमन ने गोल्डमेडल जीता है। पाठशाला में पहुंचने पर स्कूल स्टाफ द्वारा दोनों का जोरदार स्वागत किया गया। पाठशाला के प्रधानाचार्य देवेन्द्र ठाकुर ने उन्हें बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना है। इस अवसर पर पाठशाला के प्रधानाचार्य देवेन्द्र ठाकुर व स्कूल स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे ।
Recent Posts
Recent Comments
No comments to show.
Featured Posts
Recent Posts
Categories
- Editorial/सम्पादकीय (70)
- News (619)
- धर्म-संस्कृति (40)
- पुस्तक समीक्षा (6)
- बच्चों का कोना (2)
- राजनीति (30)
- वीडियो (4)
- साहित्य (55)