Himalayan Digital Media

Himalayan Digital Media

News

यूपीएससी परीक्षा पास करने पर बीडीओ टूटू अनमोल को उपायुक्त ने दी बधाई

👉अनमोल ने हिमाचल प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में भी किया था टॉप

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने खंड विकास अधिकारी टूटू अनमोल को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उनका यूपीएससी रैंक 438 है। 30 वर्षीय अनमोल ने हिमाचल प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में भी टॉप किया था। अनमोल ने आज यहाँ उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त से शिष्टाचार भेंट की। उपायुक्त ने अनमोल को एक बेहतर प्रशासनिक अधिकारी की तरह कार्य करते हुए लोगों की सेवा करने के लिए कहा।

अनमोल ने बताया कि उपायुक्त अनुपम कश्यप उनके प्रेरणास्त्रोत हैं और अनमोल के पिता सेवानिवृत एचएएस अधिकारी श्री कृष्ण चंद ने भी अनुपम कश्यप के साथ कार्य किया है। उन्होंने बताया कि उनकी माता श्रीमती ऊषा देवी बल्द्वाड़ा जिला परिषद वार्ड से जिला परिषद सदस्य हैं। अनमोल का एक छोटा भाई भी है जोकि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है।

अनमोल ने बताया कि वह सरकाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत पौंटा के चुक्कू टांडा ने निवासी हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय में हुई है। इसके बाद एनआईटी हमीरपुर से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और एमटैक आईआईटी दिल्ली से की। अनमोल वर्तमान में शिमला जिला के विकास खंड टुटू में बीडीओ हैं। अनमोल ने बताया कि वह अपने पिता को देखकर ही प्रशासनिक सेवा में आना चाहते थे और उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता को दिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *