Saturday, January 4, 2025
Home News राजकीय महाविद्यालय कुमारसैन में वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय कुमारसैन में वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन

हितेन्द्र शर्मा, कुमारसैन

राजकीय महाविद्यालय कुमारसैन में सोमवार को वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि कॉलेज प्राचार्य डॉ. नरेश वर्मा रहे, जबकि संचालन डॉ. आशीष कुमार चौहान ने किया। मीट की शुरुआत मार्च पास्ट और शपथ ग्रहण के साथ हुई।

एथलेटिक मीट के दौरान विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। छात्र वर्ग में 100 मीटर दौड़ में आकाश ने प्रथम, पांशुल ने द्वितीय, पारुल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में आदित्य ने प्रथम, विवेक ने द्वितीय और मुकुल ने तृतीय स्थान पाया। 400 मीटर दौड़ में आदित्य ने प्रथम, आकाश ने द्वितीय और अर्पित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

फील्ड इवेंट्स में शॉर्ट फुट में विवेक, वरुण और पीयूष, डिस्कस थ्रो में रजत, जतिन और वरुण, लंबी कूद में पांशुल, रोहित और अर्पित, ऊंची कूद में राहुल, पारुल और अर्पित ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

छात्रा वर्ग में 100 मीटर दौड़ में आकृति ने प्रथम, काजल ने द्वितीय और रिचा ने तृतीय स्थान पाया। 200 मीटर दौड़ में आकृति ने प्रथम, मेधनी ने द्वितीय और ममता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में आकृति ने प्रथम, ममता ने द्वितीय और मेधनी ने तृतीय स्थान पाया। डिस्कस थ्रो में आकृति, अंजलि और नैन्सी, शॉर्ट फुट में आकृति, नैन्सी और पलक, भाला फेंक में गीतांजलि, अंजलि और रुबीना, ऊंची कूद में आकृति, मेधनी और लंबी कूद में आकृति, रिचा और अंजलि ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सत्र 2024-25 के लिए बैस्ट एथलीट के खिताब से छात्र वर्ग में विवेक और छात्रा वर्ग में आकृति को सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि डॉ. नरेश वर्मा ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए और खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए खेलों के महत्व पर बल दिया।

इस अवसर पर डॉ. भूषण आजाद, प्रो. शीनम राजटा, प्रो. लीना शर्मा, कुमारसैन स्कूल से इंद्र ठाकुर और स्वास्थ्य विभाग से अंशिता भी मौजूद रहे।

Himalayan Digital Mediahttps://www.himalayandigitalmedia.com
News - Interviews - Research - Live Broadcast
RELATED ARTICLES

शिमला के ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी से पर्यटन और खेती को राहत, पर बढ़ी परेशानियां

हितेन्द्र शर्मा, कुमारसैन शिमला जिले के ऊपरी इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी ने किसानों और बागवानों के चेहरों...

नारकंडा, कुमारसैन और आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी से ठंड ने दी दस्तक, किसानों और पर्यटन उद्योग में खुशी की लहर

हितेन्द्र शर्मा, कुमारसैन शिमला और इसके ऊपरी क्षेत्रों में सोमवार से शुरू हुई बारिश और बर्फबारी ने पूरे क्षेत्र...

शथला गांव में घुसपैठ का मामला दर्ज, जांच जारी

शिमला जिले के कुमारसैन तहसील के शथला गांव में एक घुसपैठ का मामला सामने आया है। भूपेश मखैक (45 वर्ष) पुत्र जगदीश...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

डॉ. हिमेंन्द्र बाली एक शिनाख्त

हिमाचल प्रदेश के साहित्य सुमेरू हिमेंन्द्र बाली का आविर्भाव 3 जनवरी 1968 को हिमाचल प्रदेश के शिमला जनपद की पुनीत धरा कुमारसैन...

शिमला के ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी से पर्यटन और खेती को राहत, पर बढ़ी परेशानियां

हितेन्द्र शर्मा, कुमारसैन शिमला जिले के ऊपरी इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी ने किसानों और बागवानों के चेहरों...

राजकीय महाविद्यालय कुमारसैन में वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन

हितेन्द्र शर्मा, कुमारसैन राजकीय महाविद्यालय कुमारसैन में सोमवार को वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन धूमधाम से किया गया।...

नारकंडा, कुमारसैन और आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी से ठंड ने दी दस्तक, किसानों और पर्यटन उद्योग में खुशी की लहर

हितेन्द्र शर्मा, कुमारसैन शिमला और इसके ऊपरी क्षेत्रों में सोमवार से शुरू हुई बारिश और बर्फबारी ने पूरे क्षेत्र...

Recent Comments