हितेन्द्र शर्मा, कुमारसैन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारकण्डा में नशे के दुष्प्रभाव व मदक पदार्थों की तस्करी पर जागरूगकता एवम् संवेदीकरण अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण किन्नौर द्वारा किया गया. इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अतिरिक्त मुख्य न्याय दण्डाधिकारी रिकांपीओ जितेन्द्र कुमार ने नशे के बढते दुष्प्रभाव पर विस्तार से जानकारी थी.उन्होने कहा कि हमारे आस पास नशा पनप रहा है जिससे बचने के लिये सजग व सचेत रहने की आवश्यकता है. जो नशे में किन्हीं कारणों से संलिप्त हो गये हैं उन्हे नशामुक्ति केन्द्र में उपचार के माध्यम से नया जीवन दिये जाने के सार्थक प्रयास किये जाने चाहिये.
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. हिमेन्द्र बाली ने कहा कि समाज से नशे के बढते प्रकोप को रोकने के लिये सभी को सम्मिलित प्रयास करने चाहिये.थोड़े से पैसों के प्रलोभन में कुछ लोग समाज को मौत के गर्त में धकेल रहे हैं. इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे.