Himalayan Digital Media

Himalayan Digital Media

News

शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल के दौरान बैटल ऑफ बैंड प्रतियोगिता का होगा आयोजन : अतिरिक्त उपायुक्त

अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा की अध्यक्षता में आज यहाँ 12 से 15 अक्टूबर, 2023 तक द ग्लाइड इन जुन्गा में आयोजित होने वाले फ्लाइंग फेस्टिवल के सन्दर्भ में होटल एसोसिएशन शिमला के पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि फेस्टिवल के संदर्भ में अधिकतर तैयारियों को पूर्ण किया जा चुका है जिसको अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फेस्टिवल के दौरान स्कूल, महाविद्यालय के छात्रों का बैटल ऑफ बैंड प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें विजेता टीम को 25 हजार रुपये की राशि भी प्रदान की जाएँगी।

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त 07 अक्टूबर को रिज मैदान शिमला में होटल एसोसिएशन द्वारा पैराग्लिडिंग पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा, जिसमे स्कूल, कॉलेज एवं महाविद्यालय के छात्र भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि फेस्टिवल के दौरान विभिन्न विभागों तथा स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्टॉल लगाए जायेगे जिसमे वह अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे। बैठक में जिला पर्यटन विकास अधिकारी संजय भगवती, एमडी द ग्लाइड इन जुन्गा अरुण रावत सहित होटल एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *