Himalayan Digital Media

Himalayan Digital Media

News

स्क्रब टाइफस से रहे सावधान, लक्षण दिखने पर तुरंत करवाएं जांच – डॉ सुरेखा चोपड़ा

जिला शिमला में इस बीमारी से अब तक 107 मरीज पाए गए संक्रमित

जिला शिमला में स्क्रब टायफस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जो कि अत्यंत चिंताजनक विषय है। जिला शिमला में अब तक इस बीमारी से 107 संक्रमित मरीज पाए गए है। इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिमला डॉक्टर सुरेखा चोपड़ा ने बताया की स्क्रब टायफस पूर्ण तौर पर साध्य रोग है। यद्यपि समय रहते इसका निदान और उपचार सुनिश्चित किया जाए इसलिए यदि किसी भी व्यक्ति को तेज बुखार हो जोकि 104 डिग्री फारेनहाइट से 105 डिग्री फारेनहाइट डिग्री तक जा सकता है तथा इसमें शरीर में ऐंठन, शरीर टूटा हुआ तथा जोड़ों में दर्द रहता है गर्दन व बाजू के नीचे कूल्हों के ऊपर गिल्टी इत्यादि लक्षण हो तो वह बिना समय गवाए तथा स्वयं से उपचार शुरू करने के बजाए शीघ्र अतिशीघ्र निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में जाकर चिकित्सक द्वारा अपना निदान और उपचार शुरू करवाएं। उन्होंने बताया कि जिला शिमला में स्क्रब टाइफस की जांच एवं उपचार की सुविधा प्राथमिक स्तर तक हर स्वास्थ्य संस्थान में निशुल्क उपलब्ध है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *