हितेन्द्र शर्मा, कुमारसैन
हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बिशु मेला मनाये जाने की परंपरा कायम है। देव परंपरा से जुड़े होने के कारण देवभूमि के दूर दराज इलाकों में इनका आयोजन होता है। जिम्मु में बिशु मेला (ठोड़ा) का आयोजन 24 और 25 जून को किया जा रहा है जिसमें बताैर मुख्यअतिथि ग्रीन बैरी आरकेजी ग्रुप के चेयरमैन राजेश गुप्ता, उपमंडल अधिकारी सुरेन्द्र मोहन, खण्ड विकास अधिकारी जगदीप कंवर शिरकत करेंगे।
