हितेन्द्र शर्मा, शिमला
कुमारसैन खण्ड की अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता के सत्र 2023-24 के लिये प्रतियोगिता के आयोजन के उद्देश्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ागांव में बैठक का आयोजन 17 मई को किया गया. बैठक में कुमारसैन खण्ड के 21 स्कूलों के शारीरिक शिक्षकों व खेल प्रभारियों ने भाग लिया. इस बैठक की अध्यक्षता खण्ड खेलकूद समन्वयक व नारकण्डा स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. हिमेन्द्र बाली ने की. बैठक में स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के प्रधानाचार्य लाल चंद चंदेल भी बैठक में मौजूद रहे.
बैठक में खण्ड खेल प्रभारी श्याम ठाकुर ने बैठक में प्रस्तुत किये जाने वाले विषयों को पेश किया. बैठक में खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान बच्चों के दस्तावेजों की उचित जांच के लिये दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. छात्राओं की प्रतियोगिता के लिये राजकीय माध्यमिक विद्यालय की पीईटी कमलेश श्याम को खेल प्रभारी और राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की पीईटी रंजना को सह खेल प्रभारी नियुक्त किया गया. प्रतियोगिता में शारीरिक शिक्षकों के लिये नियमावली के विषय में जानकारी दी गई और उसके अनुपालन का संकल्प भी पारित किया गया. शारीरिक शिक्षकों को प्रतिस्पर्धा के दौरान औपचारिक पौशाक पहनने व खेल में रैफरी की भूमिका का निर्वहन करते हुए ट्रैकसूट पहनने का संकल्प भी पास किया गया. खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता के बाद जिला स्तरीय प्रतियोगिता से पूर्व लगने वाले प्रशिक्षण शिविर के लिये बजट का प्रावधान न होने से बच्चों को प्रशिक्षण स्थल पर ले जाने की समस्या आती है. अत: यह निर्णय लिया गया कि खण्ड स्तर के सभी स्कूल अंशदान कर बच्चों की खेल प्रतिभा को उभारने में सहयोग देंगे.

इस अवसर पर उन स्कूलों से आपत्तियां आई जहां बच्चों की संख्या इतनी कम है कि बड़ी खेलों की टीम का गठन असम्भव है. गौरतलब है कि माध्यमिक स्कूलों में बच्चों की संख्या अधिकत्तर दहाई के आंकड़े से भी कम है. बैठक में निर्देशानुसार इस सत्र से छात्रों व छात्राओं की प्रतिस्पर्धाएं अलग अलग स्थानों पर करने का निर्णय लिया गया. इस बार खण्ड स्तर की अंडर- 14 छात्राओं की प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ागांव व छात्रों की प्रतिस्पर्धाएं राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय वीरगढ़ में होंगी. अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में खण्ड खेल समन्वयक ने खेलों के सफल आयोजन के लिये सामूहिक प्रयास का आह्वान किया.उन्होने कहा कि ग्राम्य क्षेत्र में बच्चों में अपार खेल क्षमतायें हैं. अत: इनके दोहन के लिये शारीरिक शिक्षकों व अध्यापकों को व्यक्तिगत प्रयास करने चाहिये. उन्होने कहा कि अध्यापकों की प्रतिबद्धता ही खेलों के प्रति बच्चों के रूझान व प्रखरता को सुनिश्चित करेगी. इस अवसर पर शिवान स्कूल के प्रधानाचार्य लाल चंद चंदेल ने शारीरिक शिक्षकों को बच्चों में खेल की प्रतिभा को खोजने के सतत् प्रयास की आवश्यकता पर बल दिया. अंत में बड़ागांव स्कूल के प्रधानाचार्य मदन वर्मा ने बैठक में शामिल सभी शारीरिक शिक्षकों को अगामी खेलकूद स्पर्धाओं को सतर्क व निष्पक्ष रूप में आयोजित करने का आह्वान किया.