बलद्वाडा : राजकीय केन्द्रीय प्राथमिक पाठशाला समैला के बच्चों की सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के तहत रक्त की जांच की गई। डाक्टर शिल्पा सोनी ने बताया कि समैला स्कूल के 47 बच्चों के रक्त की जांच की गई सभी बच्चें सामान्य पाये गये।

सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के तहत लगाये गये शिविर में मौजूद डाक्टर शिल्पा सोनी व टीम के सदस्य

राजकीय केन्द्रीय प्राथमिक पाठशाला समैला में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के तहत बच्चों के रक्त की जांच करते हुए।