चंडीगढ़ से चंबा वाया बद्दी नालागढ़ जाने वाली हिमधारा AC Bus बस को लेकर HRTC प्रशासन और यात्रियों में खींचतान शुरू हो गई है। जैसा विदित है कि मणिमहेश यात्रा सात सितंबर से शुरू है और भारी संख्या में श्रद्धालू मणिमहेश कैलाश के दर्शनार्थ देश के कोने कोने से आ रहे हैं लेकिन HRTC की उदासीनता के चलते मणिमहेश जाने वाले यात्रियों को निरंतर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऑनलाइन बुकिंग बद्दी एवं नालागढ़ से चंबा तक तो हो रही लेकिन बस बद्दी नालागढ़ से होकर जा नहीं रही।
चंडीगढ़, नालागढ़ और चंबा बस अड्डे पर पूछताछ करने पर बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ से चलने वाली बस वाया बद्दी नालागढ़ हो कर ही चंबा जा रही है लेकिन हकीकत में यह बस अपने निर्धारित रूट से न जाकर किसी और रूट से होकर जा रही है। इसी स्थिति को आज बद्दी बस स्टैंड में जाकर देखा तो कई यात्री इस बस के इंतजार में नजर आए लेकिन निर्धारित रूट से होकर बस नहीं आई, जिससे चंबा तथा मणिमहेश जाने वाले यात्रियों में रोष देखा गया। HRTC इस विषय में स्थिति स्पष्ट करे ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न झेलनी पड़े।