Himalayan Digital Media

Himalayan Digital Media

News

कुमारसैन के घुमाना गांव में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत महिला मंडल द्वारा सफाई अभियान

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत जिला शिमला की तहसील कुमारसैन के अंर्तगत पंचायत डीब गांव घुमाना में बुधवार को महिला मंडल द्वारा सफाई अभियान चलाया गया, इस अभियान में घुमाना महिला मण्डल की प्रधान सरोज वर्मा, उप-प्रधान पूनम चौहान और महिला मंडल सचिव रीना खदैक समेत गांव की सभी महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

स्वच्छता अभियान के तहत घुमाना गांव में गैर बायोग्रेडबल कचरा एकत्रित करके उचित स्थान पर निष्पादन किया गया, सफाई अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने पर महिला मण्डल घुमाना की प्रधान ने सभी महिलाओं की सराहना करते हुए भविष्य में भी क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *