बलद्वाडा : इलाका हटली के गांव समैला के प्राचीन शैलजा देवी के मंदिर में आज पहले नवरात्रें के दिन सुबह से ही माता रानी के दर्शन करने वाले भक्तों की भीड़ लगी शुरू हो गई। माता के दर्शनों के साथ लोगों ने भंडारे का भी आनंद लिया। भंडारे का आयोजन श्री मणि महेश एवं शैलजा माता लंगर समिति त्रिफालघाट घुमारवीं के द्वारा किया गया। इस मौके पर कमेटी के संरक्षण रणबीर शर्मा तथा कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

बलद्वाडा : इलाका हटली के गांव समैला के प्राचीन शैलजा देवी के मंदिर में भंडारे का आनन्द लेते हुए लोग।