Himalayan Digital Media

Himalayan Digital Media

News

27 सितम्बर को संस्कृति सदन मण्डी में होंगी जिला स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताएं जिला के 327 छात्र लेंगे भाग

हिमाचल संस्कृत अकादमी शिमला तथा भाषा एवं संस्कृतिविभाग जिला मण्डी के सहयोग से हो रहा आयोजन- जिला भाषाधिकारी

मण्डी– संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार में संलग्न हिमाचल संस्कृत अकादमी और जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से समय-समय पर कार्यक्रम किए जाते हैं, ताकि संस्कृत भाषा को जन- जन तक पहुंचाया जा सके। इसके साथ ही छात्रों में उत्तम संस्कारों तथा संस्कृत के प्रति प्रेम बनाए रखने के लिए भी जिला व राज्य स्तर पर प्रतियोगिताएं की जाती हैं। इसी क्रम में हिमाचल संस्कृत अकादमी हिमाचल प्रदेश सरकार उच्चतर शिक्षा निदेशालय परिसर शिमला द्वारा आजकल विद्यालय के छात्रों की संस्कृत भाषण, श्लोकोच्चारण, गीत एवं मन्त्रोच्चारण की प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं।

जिसमें सिरमौर, सोलन, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर की प्रतियोगिताएं सम्पन्न हो चुकी हैं। जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया ने कहा कि छात्रों में संस्कृत के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए हिमाचल संस्कृत अकादमी का यह प्रयास सराहनीय है और भाषा एवं संस्कृतिविभाग भी समय समय पर ऐसे कार्यक्रमों के लिए सदैव सहयोग करता है। इसी सहयोग में 27 सितम्बर को मण्डी जिला की संस्कृत प्रतियोगिताएं संस्कृति सदन कांगणीधार मण्डी में प्रातः 9 बजे से आरंभ होंगी । जिसमें मण्डी जिला के सरकारी एवं निजी विद्यालयों के 327 छात्रों का नामांकन हुआ है। छात्रों का पंजीकरण सुबह 8:30 बजे से प्रारंभ हो जाएगा। इसके लिए उपनिदेशक उच्चशिक्षा जिला मण्डी ने भी सभी को निर्देश दिए हैं।

प्रतियोगिताओं के सह संयोजक एवं हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद् के प्रदेशाध्यक्ष डॉ मनोज शैल ने कहा कि प्रतियोगिताओं का शुभारंभ उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा अमरनाथ राणा करेंगे तथा समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मण्डी जिला की वरिष्ठ पुलिसाधीक्षक सौम्या साम्बशिवन विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करेंगी । प्रतियोगिताएं दो वर्गों में कनिष्ठ (कक्षा 6 से 8) एवं वरिष्ठ (कक्षा 9 से 12) वर्ग में होंगी। सम्पूर्ण आयोजन हिमाचल संस्कृत अकादमी के सचिव डॉ केशवान्द कौशल एवं जिला भाषाधिकारी प्रोमिला गुलेरिया के सान्निध्य में सम्पन्न होगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *