Himalayan Digital Media

Himalayan Digital Media

News

3 मई को ठोडो ग्राउंड सोलन और 04 मई को जिला पंचायत संसाधन केंद्र हमीरपुर में होगा रोजगार मेले का आयोजन

हितेन्द्र शर्मा, शिमला

श्रमायुक्त एवं निदेशक रोजगार रोहित जम्वाल ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा 3 मई 2023 को ठोडो ग्राउंड, जिला सोलन तथा 04 मई को जिला पंचायत संसाधन केंद्र नजदीक जिला भाषा कार्यालय सलासी जिला हमीरपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न औद्योगिक क्षेत्र की निजी कंपनियां भाग ले रही हैं तथा इस रोजगार मेले द्वारा विभिन्न रिक्त पदों पद नियुक्ति की जानी है।उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में इंडोराम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मोरपेन लैबोरेट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, आईटीसी लिमिटेड, एमवीएम इंडस्ट्रीज, बद्दी, डाबर इंडिया, सिप्ला, पी एण्ड जी, लेगसी फूड्स, टेक महिंद्रा, जस्ट डायल, प्लांट स्पॉक, लावा मोबाइल, क्वासि इत्यादि निजी क्षेत्र की कंपनियां भाग लेंगी।

रोहित जम्वाल ने बताया कि रोजगार मेले के लिए आयु वर्ग 18-45 वर्ष तथा शैक्षणिक योग्यता 8वी, 10वी, 12वीं, ग्रेजुएशन (सभी वर्ग), माइक्रोबायोलॉजी, आई0टी0आई0 फिटर, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक, वेलडर, ऑटोमोबाइल, बी0 फार्मा, डी 0 फार्मा, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, बी0टैक, इलेक्ट्रिकल, केमिकल, कम्प्यूटर साइंस, डिप्लोमा या डिग्री इन फुटवियर आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि वेतनमान सरकार एवं कंपनी के नियमानुसार अन्य सुविधाओं सहित दिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता सम्बन्धी सभी अनिवार्य प्रमाण-पत्रों एवं दस्तावेजों सहित प्रातः 10 बजे से लेकर सायं 04 बजे तक निर्धारित तिथियों पर रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 01972-222318, 01792-227242, 70180-80851, 82190-40027 या 94180-06661 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *