Himalayan Digital Media

Himalayan Digital Media

News

कुमारसैन में सांसद डॉ. सिकंदर कुमार ने खेलकूद प्रतियोगिता में बांटे पुरस्कार, स्मार्ट क्लास रूम के लिए पांच लाख रुपए की घोषणा

हितेन्द्र शर्मा, कुमारसैन

राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार कुमारसैन के सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए, संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 8 स्कूलों के लगभग 315 बच्चों ने भाग लिया।

खेलकूद प्रतियोगिता में स्कूली छात्र-छात्राओं में शिशु, बाल, किशोर वर्ग स्तर पर बालीबाल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, कैरम, शतरंज, सांस्कृतिक कार्यक्रम, एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं हुई।

समारोह मे पंहुचने पर मुख्यअतिथि का स्कूल के प्रधानाचार्य यशवंत भारद्वाज, अध्यक्ष संजीव गुप्ता सहित प्रतियोगिता के आयोजको गर्मजोशी से स्वागत किया और शॅाल व टोपी पहनाकर समान्नित किया।

प्रतियोगिता में शतरंज और कैरम में गलानी और कुमारसैन ने बाजी मारी, खो-खो में शिवान प्रथम रहा, वॉलीवाल में बडागांव और कुमारसैन ने बाजी मारी, बैडमिंटन में कुमारसैन की छात्राओं ने प्रथम प्राप्त किया। लोकनृत्य में बडागांव में स्कूल प्रथम रहा।

मुख्यतिथि ने विजेताओ को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है जिससे शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क वास करता है जो कि बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। उन्होंने सर्वागीण विकास पर जोर देते हुए नई शिक्षा नीति की विशेषताओं से बच्चों को अवगत करवाया।

भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, खेलो के विकास को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा खेलनीति में भी बदलाव किए है। उन्होंने भ्रष्टाचार, समाजिक भेदभाव के साथ-साथ नशाखोरी की विकराल समस्या पर चिंता व्यक्त की।

उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए स्कूल प्रबंधन को बधाई दी और स्कूल के स्मार्ट क्लास रूम के लिए पांच (5) लाख रुपए की घोषणा की।

समापन समारोह में भाजपा उपाध्यक्ष पुरशोतम गुलेरिया, तहसीलदार कुमारसैन रमेश राणा, नायब तहसीलदार राजेंद्र सिंह, नरोत्तम, पंचायत प्रधान राजकुमार कौल प्रबन्ध समिति से देवराज मैहता, दिला राम, प्रेम ध्रैक एवं भाजपा नेता सतीश राठौर, कैलाश चौहान, दुनीचंद कश्यप, रोहित कालटा और देवेन्द्र ठाकुर सहित अनेक गणमान्य लोग विशेष रुप से उपस्थित रहे, मंच संचालक सुधीर भारद्वाज ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *