राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारकण्डा में पांच सितम्बर को शिक्षक दिवस को धूमधाम से मनाया गया. सुबह के सत्र में अभिभावकों की उपस्थिति में अध्यापकों ने अपने अपने विषयों में विद्यार्थियों की रूचियों व सुधार पर विस्तृत चर्चा की. अध्यापकों ने बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिये अभिभावकों की भूमिका को रेखांकित किया. बच्चों में नैतिक मूल्यों के संचार के लिये परिवार में अनुकूल वातावरण सृजित करने पर बल दिया गया. ई-संवाद में आर एम एस ए की अनुदान राशि के व्यय पर भी सविस्तार चर्चा की गई।
भाषा अध्यापक रवि कैंथला ने बच्चों में स्वाध्याय की आदत को पैदा करने के लिये परिवार में स्वयम् पठन पाठन को व्यवह्रत करने का आह्वान किया. ई-संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. हिमेन्द्र बाली ने की.अपने सम्बो़धन में प्रधानाचार्य ने बच्चों को जीवन के वास्तविक उद्देश्य के प्रति प्रेरित करने का आह्वान किया.उन्होने कहा कि परिवार के परिवेश में अनुकूल लाने के लिये अभिभावकों को सद्साहित्य का पठन पाठन की व्यवस्था करनी होगी.बच्चों के साथ स्वस्थ संवाद व पुस्तकों के पठन पाठन के वातावरण से बच्चे में ज्ञानार्जन की पिपास बढ़ने में सहायता मिल सकती है.चूंकि जीवन के प्रति दृष्टिकोण के सकारात्मक होने से एक पूर्ण व्यक्तित्व का विकास सम्भव है. इस सत्र में प्राधायापक यशपाल राजटा,रोशन चौहान, वृजभूषण कैंथला, संजय , कांता कंवर, डीपीई सुरेश कुमार, टीजीटी कामिनी कैंथला, सुजीता ठाकुर व मंजू शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किये।

अपराह्न दूसरे सत्र में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम द्वारा समा बांधा.बच्चों ने प्रधानाचार्य से केक कटवाकर कार्यक्रम का आगाज किया. बच्चों ने सभी अध्यापकों को गिप्ट देकर सम्मानित किया.दसवीं की छात्रा शबनम ने देश प्रेम पर ओजस्वी भाषण देकर खूब वाहवाही लूटी. कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचारिय ने बच्चों को अपने लक्ष के प्रति सजगता व नैतिक मूल्यों को आक्मसात करने का आह्वान किया.कार्यक्रम में कार्यालय अधीक्षक भी बच्चों को आशीर्वाद देने के लिये मौजूद रहे।