हितेन्द्र शर्मा, कुमारसैन
विश्व पर्यावरण दिवस पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जागरूकता रैली, पौध पोषण, नारा लेखन, भाषण व पोस्टर लेखन कार्यक्रम का आयोजन किया। पूर्वाह्न इको क्लब व एन एस एस व अन्य विद्यार्थियों ने नारकण्डा बाजार में पर्यावरण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, तदोपरान्त विद्यार्थियों ने हिमाचल प्रदेश वन विभाग द्वारा विद्यालय को वन वाटिका मित्र योजना के तहत मिले क्षेत्र में लगाये गये फर के पौधों का रखखाव किया गया। विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर की सफाई की, दूसरे सत्र में भाषण, पोस्टर लेखन व नारा नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

अपने सम्बोधन में प्रधानाचार्य डॉ. हिमेन्द्र बाली ने पर्यावरण पर पड़ रहे दुष्प्रभाव की रोकथाम के लिये सामूहिक प्रयास करने का आह्वान किया, उन्होने कहा कि प्रदूषण के बढ़ते दुष्प्रभाव से जलवायु परिवर्तन, तापमान में वृद्धि व वायु प्रदूषण की समस्या उभर कर सामने आ रहीं हैं। पोस्टर लेखन में सुभाष सदन की मानवी प्रथम, दयानंद सदन की खुशबू द्वितीय रही। नारा लेखन में सुभाष सदन का रितिक प्रथम, विवेकानंद सदन की जाह्नवी द्वितीय रही।

सांत्वाना पुरस्कार चित्रकला में दयानंद सदन के शौर्यन को प्रदान किया गया। भाषण प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में दयानंद सदन का दुष्यंत प्रथम व सुभाष सदन की ऐंजल द्वितीय और वरिष्ठ वर्ग में दयानंद सदन की सेजल प्रथम व सुभाष सदन की निशिका द्वितीय रही। उधर महेश्वरी जनकल्याण सोसाईटी मतियाना द्वारा आयोजित ब्लाक स्तरीय पर्यावरण पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में नारकण्डा की छात्राएं तृतीय स्थान पर रही। इन्हे ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

👉 नारकण्डा स्कूल की जमा एक की छात्रा अनुष्का व दसवीं की छात्रा शबनम ने महेश्वरी स्पोर्ट्स एण्ड वैसफेयर सोसाईटी मतियाना द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित ब्लाक स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में टीम स्पर्धा में ग्यारह स्कूलों में तीसरा स्थान प्राप्त किया। टीम को सोसाईटी की ओर से ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. हिमेन्द्र बाली ने विजेता छात्राओं को इस उपलब्धि के लिये बधाई दी।