23 सितंबर, 2023- राजकीय महाविद्यालय रामपुर बुशैहर में सत्र 2023- 24 के लिए अभिभावक-शिक्षक संघ की नई कार्यकारिणी के गठन हेतु महाविद्यालय सभागार में आज आमसभा का आयोजन किया गया। इससे पहले सत्र 2022-23 में हुए कार्यों व आय-व्यय का ब्यौरा पिछली आम सभा के सामने रखा गया था। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. पंकज बासोतिया की अध्यक्षता में हुए इस आयोजन में निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया द्वारा प्रधान पद पर श्री चेतन पाकला, उप-प्रधान पद पर श्रीमति अनुराधा ,सह सचिव पद पर श्री सोहन ठाकुर, मुख्य सलाहकार पद पर श्री राजेश गुप्ता, और कोषाध्यक्ष पद पर श्री पूज्य देव को चुना गया।
इसके साथ ही सर्वसम्मति से सचिव पद पर डॉ. प्रताप ठाकुर, ऑडिटर पद पर श्री सत्यराम साहनी एवं श्री डी. डी. कश्यप, सदस्य शिक्षक वर्ग के लिए डॉ. टी. डी. वर्मा, प्रो.राजेश नेगी एवम प्रो. योजना ठाकुर, सदस्य अभिभावक संघ से श्रीमति रीना सोनी, श्री जय प्रकाश, श्रीमति रक्षा एवम श्रीमति भावना को चुना गया।महाविद्यालय प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि अभिभावक-शिक्षक संघ के गठन का उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और महाविद्यालय की बेहतरी के लिए मिलजुल कर कार्य करना है। अभिभावकों के सहयोग के बिना शिक्षण- संस्थाओं के बहुत से विकासात्मक कार्य पूरे करना मुश्किल होते हैं। उन्होंने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी से महाविद्यालय के विकास के लिए मिलजुल कर कार्य करने की अपील की।
इस अवसर पर नव निर्वाचित पी.टी.ए. प्रधान श्री चेतन पाकला ने कहा कि महाविद्यालय और विद्यार्थियों की उन्नति के लिए जो भी संभव होगा हम सभी मिलजुल कर कार्य करेंगे। इस आयोजन में महाविद्यालय परिवार के डॉ. विद्या बंधु नेगी एवं अन्य शिक्षक और गैर शिक्षक वर्ग के सभी सदस्य मौजूद रहे।