Himalayan Digital Media

Himalayan Digital Media

News

देव राज वर्मा प्रधान और सुमित सिंह राठौड़ चुने गए उप-प्रधान, जिला परिषद सदस्य उज्ज्वल सैन मैहता ने दी शुभकामनाएं

कुमारसैन, 06 अगस्त 2023

कुमारसैन तहसील के अंतर्गत दी० किसान फल उत्पादक एवम् विपणन सहकारी सभा सीमित धाली की प्रबंधक कमेटी का गठन सर्व – सहमति से सम्पन्न हुआ जिसमें प्रधान, देव राज वर्मा, उप-प्रधान सुमित सिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष जयपाल चौहान, सदस्य डोला राम मैहता व शीशु पाल चुनु गए। कमेटी के गठन में निरीक्षक सहकारी सभांए नारकंडा/कुमारसैन राजेन्द्र कश्यप व श मुकेश वर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य उज्जवल सैन मैहता ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *