प्रचण्ड वारिश के अलर्ट एवं भारी बारिश से अवरुद्ध हुए रास्तों को देखते हुए विद्यालयों में अवकाश घोषित करे सरकार – डॉ मनोज शैल
हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है। जिस कारण बहुत सी क्षति हो रही है। सारा जन-जीवन प्रभावित हैं और रास्ते बन्द पड़े हैं। मौसम विभाग ने भी प्रदेश के आठ जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। अतः हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद् प्रदेश सरकार से एवं जिला प्रशासन से अनुरोध करती है कि भारी बारिश से हो रही विनाशलीला को देखते हुए। विद्यालयों में अवकाश घोषित करे। क्योंकि रास्तों एवं सड़कों के अवरुद्ध होने से यातायात व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित है।
परिषद् के प्रदेशाध्यक्ष डॉ मनोज शैल, महासचिव डॉ अमित शर्मा, वित्त सचिव सोहन लाल, उपाध्यक्ष डॉ सुशील शर्मा, शांता कुमार, राकेश कुमार, डॉ जंगछुब नेगी, रजनीश कुमार, संगठन मंत्री ललित शर्मा, मीडिया सचिव अनमोलानन्द शर्मा, सोलन जिला के अध्यक्ष डॉ कमलकांत गौतम, शिमला के संजय प्रकाश, सिरमौर के वेद पराशर, बिलासपुर के राजेन्द्र शर्मा, हमीरपुर के नरेश मलोटिया, कांगड़ा के डॉ अमनदीप शर्मा, ऊना के बलवीर चन्द, मण्डी के लोकपाल, चम्बा के अमरसेन, किन्नौर के फुन्चोक ज्ञलछन, लाहौल के सुरेश कुमार एवं कुल्लू के हेमलाल ने जारी संयुक्त प्रैस विज्ञप्ति में कहा कि
मौसम विभाग के अनुसार 4-5 दिनों तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा जो पिछले दो दिनों से चला है। जगह-जगह भूस्खलन और बादल फटने की घटनाएं तथा बाढ़ से हालात बेकाबू हो रहे हैं। ऐसे में छात्रों का विद्यालय पहुंचना मुश्किल है। क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों को पैदल ही आना पड़ता है तथा नगरक्षेत्रों में भी सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। अतः ऐसी परिस्थितियों में प्रशासन को विद्यालयों में अवकाश घोषित करना चाहिए।