बलद्वाडा : आज नवमी के दिन गांव समैला के प्राचीन गुगाजाहरपीर मंदिर में रोट व कन्ना चढा कर लोगों ने सुख शांति की कामना की। मंदिर के पुजारी रमेश शर्मा ने बताया कि आज नवमी के दिन गुगाजाहरपीर मंदिर समैला में लोगों ने नई फसल का रोट व कन्ना चढ़ाई तथा सुख शांति की प्रार्थना की। माथा टेक कर सांपो से अपनी तथा अपने पशु धन की रक्षा करने के लिए कामना की, गुगाजाहरपीर सांपो से रक्षा करते हैं।

बलद्वाडा : गांव समैला के प्राचीन गुगाजाहरपीर मंदिर में रोट व कन्ना चढाते हुए।