सेंट बीड्स कॉलेज शिमला के हिंदी विभाग और डिबेट्स एंड ड्रामेटिक्स सोसाइटी ने आयोजित किया नुक्कड़ नाटक
सेंट बीड्स कॉलेज शिमला हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ. देविना अक्षयवर ने जानकारी देते हुए बताया कि सेंट बीड्स कॉलेज के हिंदी विभाग और डिबेट्स एंड ड्रामेटिक्स सोसाइटी के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2024 के उपलक्ष्य पर एम्फीथियटर, रिज पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
नुक्कड़ नाटक का विषय था “मुझे काटो मत , मुझे रोको मत”। कॉलेज की छात्राओं ने अपने अभिनय के माध्यम से महिलाओं की पारिवारिक, सामाजिक भूमिकाओं को रेखांकित करते हुए उनके प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी अहम् भूमिका को रेखांकित किया। छात्राओं ने चिपको आंदोलन और नर्मदा बचाओ आंदोलन के विशेष संदर्भ में महिला सशक्तीकरण और प्रकृति संरक्षण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के विचार को बढ़ावा दिया।