Himalayan Digital Media

Himalayan Digital Media

News साहित्य

गेयटी में कल होगा “गांव का इतिहास” का लोकार्पण

गांव का इतिहास पुस्तक का लोकार्पण शुक्रवार 28 जून को 5:30 बजे ऐतिहासिक गेयटी थियेटर शिमला के कांफ्रेंस हॉल में संपन्न होगा गांव का इतिहास पुस्तक ठाकुर राम सिंह शोध संस्थान नेरी हमीरपुर द्वारा दो करो में प्रकाशित की गई है जिसमें हिमाचल प्रदेश के बारह जिलों के चयनित बारह गांव का इतिहास शामिल है। ठाकुर राम सिंह शोध संस्थान नेरी हमीरपुर के निदेशक डॉ चेतराम गर्ग ने बताया कि पुस्तक का लोकार्पण प्रोफेसर कुलदीप चंद अग्निहोत्री, अध्यक्ष हरियाणा अकादमी के करकमलों द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध समाजसेवी श्री राजकुमार वर्मा करेंगे।

गांव का इतिहास शीर्षक से प्रकाशित इन दो पुस्तकों का संपादन हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग में कार्यरत प्रोफेसर अंकुश भारद्वाज द्वारा किया गया है। प्रत्येक खंड में छह गांव का इतिहास लोक संस्कृति जनजीवन मेल पर्व त्यौहार इत्यादि विभिन्न विषयों का प्रमाणिक वर्णन है। गांव का इतिहास परियोजना में हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी का भी सहयोग रहा है। ओकार्ड इंडिया तथा हिमालय मंच द्वारा रिज शिमला में आयोजित आठवें राष्ट्रीय पुस्तक मेले के दौरान आयोजित साहित्य उत्सव में किया जा रहे पुस्तक लोकार्पण समारोह में पुस्तक के लेखकों, संपादक बुद्धिजीवियों, साहित्यकारों, पत्रकारों तथा प्रबुद्धजनों एवं पाठकों को भी आमंत्रित किया गया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *