Himalayan Digital Media

Himalayan Digital Media

News

सुरों के सरताज हनी नेगी और डोनी चौहान ने बच्चों को संगीत पर दी जानकारी

डाॅ. जगदीश शर्मा, पांगणा

हिमाचल प्रदेश के जाने-माने प्रतिष्ठित, सुरों के सरताज हनी नेगी और डोनी चौहान कल जब विद्यालय पहुंचे तो बच्चे, अध्यापक और सभी स्टाफ सदस्य स्टार कलाकारों को अपने बीच पाकर आश्चर्यचकित रह गए। हिमाचली लोक संस्कृति को अपनी नाटियों और गीतों से देश – विदेश में प्रसिद्धि और अलग पहचान देने वाले हनी और डोनी दोनों ने स्कूली बच्चों को हिमाचली संगीत, नाटियों और संगीत के क्षेत्र से जुड़े विभिन्न पहलुओं को बताया।

उन्होंने बच्चों को संगीत के क्षेत्र में आगे आने के लिए प्रोत्साहित करते हुए बताया कि सफलता किसी की मोहताज नहीं होती अगर प्रतिभा को सही मंच और स्थान मिले तो छोटी जगह और गांव से भी बड़े कलाकार उभर सकते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार और राजनीतिक शास्त्र प्रवक्ता ललित ठाकुर सहीत सभी स्टाफ सदस्यों ने उनका विद्यालय में अभिनंदन किया। उन्होंने बताया कि स्टार कलाकारों जिनको बच्चे यूट्यूब और सोशल मीडिया साइट पर देखते हैं उनका विद्यालय में आना प्रोत्साहित और सकारात्मकता प्रदान करता है , जिस से प्रभावित होकर बच्चे भी संगीत के क्षेत्र में नया सीख कर आगे बढ़ सकते हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *