Himalayan Digital Media

Himalayan Digital Media

News

बागवानी सम्बन्धित समस्याओं पर नारकण्डा में समाज हितार्थ चिन्तन बैठक

हितेन्द्र शर्मा, नारकण्डा

नारकण्डा में समाज हितार्थ चिन्तन बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बागवानी सम्बन्धित समस्याओं पर चर्चा हुई। सामाजिक हितों की पूर्ति हेतु एक सामाजिक संस्था की कार्यकारिणी गठित करने हेतू 07 अप्रैल 2023 को पुनः बैठक रखी गयी है जिसमें सभी बागवानों को आमन्त्रित किया गया हैं।

बैठक में प्रगतिशील बागवान हरि रोच द्वारा प्रस्तावित तीन कानून के अतिरिक्त CA स्टोरज निर्माण पर मन्थन हुआ, जिसमें चर्चा के केंद्र बिन्दु निम्नलिखित रहे:-

👉हिमाचल प्रदेश पैसेंजर एंड गुड्स एक्ट 1955

👉हिमाचल प्रदेश कृषि एवं बागवानी उत्पाद विपणन एक्ट 2005

👉लीगल मैट्रोलोजी एक्ट 2009 को लागू करने बारे

👉बहुतायत में PPP मोड पर CA स्टोरज निर्माण

👉नारकण्डा में उद्यान विभाग के क्षतिग्रस्त भवन निर्माण एवं किसानों बागवानों की एन्टी हेल नेट व अन्य उत्पादों की लम्बित अनुदान राशि को जल्द स्वीकृति करने बारे

स्थानीय विधायक कुलदीप सिंह राठौर के माध्यम से सभी मांगो को सरकार के समक्ष रखने व जल्द क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में जिला परिषद सदस्य सुभाष कैंथला, पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष प्रकाश राठौर, पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत खनेटी प्यारे लाल वर्मा, उप प्रधान ग्राम पंचायत जदूण राजू राजटा, हरि कपूर, वरिष्ठ नागरिक प्रेम कैंथला, केशव राम कैंथला, प्रकाश वर्मा आदि मौजूद रहें।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *