गणेश गौतम, बडागांव
कुमारसैन तहसील के विकास खंड नारकण्डा के अंर्तगत ग्राम पंचायत बड़ागांव के बरगाल गांव में सुन्दर लाल पुत्र बालक राम का मकान भारी बारिश के चलते पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। मकान क्षतिग्रस्त होने से पूर्व परिवार ने घर छोड़ दिया जिस कारण जनहानि होने से बच गई।

ग्राम पंचायत प्रधान सुषमा ने बताया कि उन्होनें अधिकारीयों सहित ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया, मौके पर प्रभावित परिवार को प्रशासन द्वारा 15000 की राशी और तिरपाल सौंपा गया है। बालक राम परिवार सहित गांव में शरण लिए हुए है, सरकार और प्रशासन से मदद का इंतजार कर रहे है।


