बलद्वाडा : हिंदू समाज के सौजन्य से हिंदू जागरण मंच के संगठनात्मक जिला सरकाघाट के बल्दवाड़ा में विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें समाज के सैकड़ों लोगों ने बढ़ चढ़ कर उत्साह के साथ भाग लिया कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में हिंदू जागरण मंच हिमाचल प्रांत के महामंत्री श्री कमल गौतम जी उपस्थित रहे लोगों ने श्री कमल गौतम का स्वागत बल्दवाड़ा चौक पर पूरे उत्साह के साथ किया और वहां से भगवा यात्रा के रूप में सैंकड़ों वाहनों की रैली कमल गौतम जी के साथ अंबेडकर भवन बटैल भांबला पहुंची वहां पहुंचते ही ढोल नगाड़ों और पुष्प वर्षा के साथ माता बहनों ने कमल गौतम जी का स्वागत किया और उन्हें मंच तक लेकर गई कार्यकर्म का आरंभ दीप प्रवजलन व वंदे मातरम् से किया गया समूचे क्षेत्र से आए हुए अनेक महिला मंडलों व स्वयं सहायता समूहों ने अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक रवि राणा द्वारा मुख्यातिथि को भगवा पगड़ी बांध और भवानी भेंट कर सम्मानित किया गया।
मुख्यातिथि के साथ आए हुए हिंदू जागरण मंच प्रांत कार्यकारिणी के सदस्य श्री विशाल ठाकुर सुंदरनगर, प्रीतम सिंह ठाकुर बिलासपुर,आशीष अत्री सोलन,और आनंद वर्धन शर्मा हमीरपुर को भी भगवा पटका और टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके साथ साथ लव जिहाद के विरुद्ध लड़ाई लड़ते हुए जेल जाने वाले धर्मपुर सोलन के चारों कार्यकर्ता को भी सम्मानित किया गया मुख्यातिथि ने अपने उद्बोधन में सम्पूर्ण हिंदू समाज से आवाहन किया कि जातिवाद और छुआछूत को समाप्त करें और हिंदू के नाते पूरा समाज एकजुट हो करके इस्लामिक जिहाद और ईसाई मिशनरियों के षड्यंत्रों का मजबूती से सामना करे और इन षड्यंत्रों को विफल बनाने में अपना योगदान दें लव जिहाद की घटनाओं की ओर इशारा करते हुए कमल गौतम ने कहा कि इन्हे रोकने के लिए अपने आसपास की बदलती डेमोग्राफी बढ़ते हुए अवैध इस्लामिक ढांचे और बाहर से आने वाले अवैध घुसपैठियों जो बिना पंजीकरण और सत्यापन के गांव गांव में व्यापार के नाम पर घूमने का काम करते हैं को रोकना नितांत आवश्यक है तभी यह घटनाएं रुक पाएंगी और समाज की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित हो पाएगी।