शिवांश इंटरनेशनल रेजिडेंशियल स्कूल पारगी-समैला का शुभारंभ गुरुवार, 21 मार्च 2024 को सरकाघाट के पूर्व विधायक कर्नल इंद्र सिंह ठाकुर करेंगे। स्कूल में बेहतर शिक्षा सुविधाओं के साथ-साथ पंजाबी, उर्दू, कन्नड़, फ्रेंच, रशियन और जर्मन भाषा सीखने का भी सुनहरा अवसर मिलेगा।
शिवांश इंटरनेशनल रेजिडेंशियल स्कूल पारगी-समैला में चंडीगढ़ और केरल के अनुभवी अध्यापकों द्वारा विद्यालय में शिक्षा का प्रदान की जाएगी इस विद्यालय में सैनिक स्कूल और नवोदय विद्यालय के लिए भी छात्रों को कोचिंग दी जाएगी।
बलद्वाडा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत समैला में शिवांश इंटरनेशनल रेजिडेंशियल स्कूल अनेकों विशेषताओं के साथ विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेगा।

बताते चलें कर्नल इंद्र सिंह ठाकुर इस संस्था के प्रबंधक/निदेशक भी हैं। इन्होंने BSc Hons, B.Tech, M.Tech (IIT Delhi) की उपाधि के साथ-साथ M.E. Radar इंजीनियरिंग की भी शिक्षा प्राप्त की है। ।
शिवांश इंटरनेशनल रेजिडेंशियल स्कूल पारगी-समैला के प्रधानाचार्य ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों की सर्वांगीण विकास के लिए शिवांश इंटरनेशनल रेजिडेंशियल स्कूल में उनका प्रवेश करवाएं, स्कूल में Nursery से 10+2 Arts और Commerce तक की कक्षाओं के लिए गुरुवार, 21 मार्च 2024 से प्रवेश आरम्भ हो जाएगा और एक अप्रैल से नियमित कक्षाएं शुरू हो जायेंगी।