ग्रीनबेरी फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, समाजसेवी मनीषा चौहान एवं रामलाल वर्मा ने किया राज पब्लिक स्कूल के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन
कुमारसैन की ग्राम पंचायत भरेड़ी के कणा गांव में राज पब्लिक स्कूल के निदेशक देवराज वर्मा द्वारा स्वर्गीय हिंमाशु वर्मा की यादगार में नवनिर्मित स्कूल भवन का उद्घाटन ग्रीनबेरी फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, समाजसेवी मनीषा चौहान एवं समाजसेवी रामलाल वर्मा ने किया
इस अवसर पर निदेशक देवराज वर्मा ने कहा कि स्कूल भवन बनने से इस स्कूल के बच्चों को आधुनिक सुविधाओं सहित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी, स्कूल में वर्षभर शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जाती है जिससे बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है।

स्कूल की प्रधानाचार्य पवना वर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए स्कूल की विभिन्न गतिविधियों पर आधारित वार्षिक रिपोर्ट मुख्यातिथि के समक्ष प्रस्तुत की, मुख्य अतिथि राजेश कुमार गुप्ता एवं मनीषा चौहान ने अपने-अपने संबोधन में विद्यालय परिवार को पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाते हुए बच्चों एवं विद्यालय को धनराशि देने की घोषणा की एवं कार्यक्रम में उपस्थित महिला मंडलों को पांच-पांच हजार की सहयोग राशि प्रदान करने की बात रखी, इस अवसर पर विभिन्न पंचायतों के प्रधान, महिला मंडलों के प्रधान, विभिन्न शिक्षण संस्थानों से जुड़े प्रतिनिधियों सहित हजारों लोगों ने कार्यक्रम में उपस्थित रहें और सामूहिक भोजन लुप्त उठाया।