गरीब और असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए वित्तीय सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए “जनधन से जनसुरक्षा अभियान के अंतर्गत शलोटा पंचायत में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा कुमारसेन के कार्यकारी सहायक श्री प्रताप चंद द्वारा एक शिविर का आयोजन किया गया जिसमें निम्न जनकारी साझा की गई। प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY): यह योजना गरीब और बैंकिंग खाते से वंचित लोगों के लिए एक बैंक खाता प्रदान करने का उद्देश्य रखती है। इस योजना के अंतर्गत, आपको एक जीवन बीमा भी प्रदान किया जाता है, जिससे आपकी वित्तीय सुरक्षा मजबूत होती है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY): इस योजना के तहत एक दर्दीवार जीवन बीमा प्रदान किया जाता है, जिससे आपके परिवार को प्राकृतिक मृत्यु की परिस्थितियों में भी 2 लाख की वित्तीय सहायता मिलती है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY): इस योजना के अंतर्गत, आकस्मिक दुर्घटना मृत्यु पर भी 2 लाख रुपए वितीय सहायता प्रदान की जाती है।आटल पेंशन योजना (APY): इस योजना के अंतर्गत, वृद्ध लोग एक स्थिर पेंशन की व्यवस्था कर सकते हैं, जिससे उनकी सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित होती है।
कार्यकारी सहायक प्रताप चन्द ने बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक राज्य का बैंक है और राज्य के लोगों के लिए ही समर्पित है इस उद्देश्य पूर्ति में बैंक में “महिला सशक्तिकरण योजना” फेस्टिवल ऑफर में सभी ऋणो प्रोसेसिंग फीस पर 100% की छूट, खुशियां आपके द्वार, सपनों का संचय और घर घर KCC जैसी जन कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह हमारी समय-समय पर आयोजित होने वाली ऐसी योजनाओं का हिस्सा है जो प्रदेश की महिलाओं के साथ गरीब और कमज़ोर वर्ग को मजबूत और सशक्त, सक्षम होने का संकल्प रखती है। अपना बैंक यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि प्रत्येक नागरिक को उनकी वित्तीय सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा प्राप्त हो। इस शिविर में ग्राम पंचायत प्रधान विजय कुमार , को ओप्राटिव सोसाइटी के पूर्व प्रतिनिधि श्याम लाल जी ने भाग लिया।