Himalayan Digital Media

Himalayan Digital Media

Editorial/सम्पादकीय

प्राथमिकतायें अपनी अपनी… ✍️जयनारायण कश्यप

सृष्टि्यारम्भ से ही प्रत्येक प्राणी की अपनी अपनी प्राथमिकतायें रही हैं, मानव के लिए जन्म लेते ही प्रथम प्राथमिकता हैं सांस एवं प्राणवायु, द्वितीय प्राथमिकता है जल,, तृतीय प्राथमिकता है प्रकाश एवं अग्नि,, चतुर्थ प्राथमिकता है भोजन और भोजन वो जो जीवनोपयोगी हो, यह पृथ्वी या भूमि से प्राप्त होता है,, पंचम प्राथमिकता है आसरा या आश्रय जो माँ की गोदी से लेकर आश्रम और फिर आकाश तक का है ,, परन्तु प्रत्येक की प्राथमिकताओं का यह क्रम आवश्यकतानुसार या उपलब्धतानुसार बदलता रहता है,, धार्मिक ग्रन्थों में भी विष्णुपुराण में प्राथमिकता विष्णु को दी जाती है, शिवपुराण में शिव को,, या अन्य अन्य अधिष्ठाता या अधिष्ठात्री को,, शिक्षा क्षेत्र में प्राथमिकता शिक्षा को, चिकित्सा क्षेत्र में प्राथमिकता चिकित्सक या चिकित्सा को ऐसे ही अन्यत्र भी,, हिमालयन डिजिटल मीडिया क्योंकि हिमालय से जुड़ा है हमारी प्राथमिकता है हिमालय सम ऊंचाई,, ,,,, हिमालय क्षेत्र,, इसकी कला संस्कृति एवं भाषायें,, हमारे देश भारतवर्ष, जिसका किरीट हिमालय है , उसके प्रति हमारी निष्ठायें, फिर बात चाहे कलाओं की हो, संस्कृति की हो,, भाषा की हो विज्ञान की हो या अन्य क्षेत्र की,, हमारी प्रथम प्राथमिकता उत्कृष्टता रहेगी.हिमालयन डिजिटल मीडिया, अपना फलक बढ़ा रहा है,, और हमारी प्राथमिकता है हमारे दर्शक , श्रोता, पाठक एवं इस यात्रा में हमारे सभी सहयोगी एवं सहयात्री,, हमारा प्रयास रहेगा कि आपकी भागेदारी हमारे इस भगीरथ प्रयत्न में बढ़े. हिमालयन डिजिटल मीडिया सभी साहित्यकारों कलाकारों व अन्य विशेषज्ञों को एक मंच उपलब्ध कराना चाहता है,, रचनाकार के रूप में, संचालक के रूप में, संयोजक के रूप में,, जो इसमें सहयोग करना चाहें उनका स्वागत है,, यह उन्हें इस आलेख के माध्यम से खुला आमंत्रण है.हिमालयन डिजिटल मीडिया समाचार क्षेत्र में भी डिजिटल माध्यम से पदार्पण कर रहा है उसमें भी आपका सहयोग अपेक्षित है. साहित्य कला संवाद में लगभग 230 अंकों का अब तक सीधा प्रसारण हो चुका है और यह यात्रा सतत् जारी रहेगी,, हमारी प्राथमिकता स्पष्ट है हम इस यात्रा को सानंद निरंतर जारी रखेंगे,, आपको भी आनंद आयेगा, ऐसी हमारी आशायें हैं।

जय हिमाचल, जय हिन्द

✍️ डाॅ. जयनारायण कश्यप
सम्पादक, हिमालयन डिजिटल मीडिया

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *