Himalayan Digital Media

Himalayan Digital Media

News

JICA द्वारा वित्तपोषित हिमाचल प्रदेश वन पारिस्थितिकी तंत्र प्रबंधन आजीविका सुधार परियोजना

JICA द्वारा वित्तपोषित हिमाचल प्रदेश वन पारिस्थितिकी तंत्र प्रबंधन आजीविका सुधार परियोजना द्वारा पॉटर हिल, समर हिल, शिमला में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बोइल्यूगंज, शिमला के 70 विद्यार्थियों और जाइका वानिकी परियोजना ने वृक्षारोपण में भाग लिया।

इस अवसर पर अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल एवं मुख्य परियोजना निदेशक (JICA ) श्री नागेश कुमार गुलेरिया, आई.एफ.एस. ने छात्रों और शिक्षकों का स्वागत किया और वृक्षारोपण के महत्व और हिमाचल प्रदेश में हरित आवरण को कैसे बढ़ाया जाए, इसके बारे में बहुमूल्य जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि प्रदूषण पर नियंत्रण रखें, हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे क्योंकि पेड़ हवा को शुद्ध करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसके अतिरिक्त परियोजना निदेशक श्री श्रेष्ठा नंद ने भी छात्रों को पेड़ के मूल्य के बारे में भी जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने वन संबंधी प्रश्न पूछे जिनका श्री गुलेरिया ने समाधान किया और छात्रों के साथ अपनी बहुमूल्य विशेषज्ञता साझा की। विद्यार्थियों और परियोजना कर्मचारियों ने इस मौके पर लगभग 100 पौधे लगाए। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बोइल्यूगंज, शिमला के  प्रधानाचार्य श्री केसी शर्मा, एनएसएस प्रभारी श्री अनिल अवस्थी एवं विद्यालय के अन्य शिक्षकगण इस अवसर पर उपस्थित रहे तथा सभी ने 1-1 पौधा लगाया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *