Himalayan Digital Media

Himalayan Digital Media

News

कैंथला ठोडा दल सिहल के प्रबंधक सुभाष कैंथला ने मुख्य संसदीय सचिव को सौंपा ज्ञापन

हितेन्द्र शर्मा, कुमारसैन

कैंथला ठोडा दल सिहल, नारकंडा के प्रबंधक एवं जिला परिषद सदस्य सुभाष कैंथला ने मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी, लोक निर्माण, स्वास्थ्य तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को नारकंडा की तत्कालीन समस्याओं के निष्पादन के बारे में ज्ञापन दिया है। जिसमें मांग की गई है कि वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नारकंडा के निर्माणाधीन भवन के अधूरे पड़े काम को आरंभ किया जाए अन्यथा यह नवनिर्मित भवन खंडहर बन जाएगा।

पर्वतारोहन संस्थान नारकंडा के भवन का निर्माण का कार्य आरंभ किया जाए जबकि चयनित भूमि बिभाग के नाम पर हो चुकी है, पीएचसी नारकंडा में चिकित्सकों के आवासीय भवन का निर्माण किया जाए। कोनथडू – घग्याना सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य बारे यह संपर्क मार्ग चार पंचायतों को आपस में जोड़ सकता है।

इसके अलावा डीसी के माध्यम से संपर्क सड़क फराली कैंची से ग्राम पंचायत खनेटी के भमराला तक, संपर्क सड़क भलाओग से डावर नाला ग्राम पंचायत जुदून, संपर्क मार्ग की भुट्टी से बगाहरी तक की मुरम्मत के लिए धनराशि का प्रावधान करवाने की माँग की हैं। इस ज्ञापन की कॉपी ठियोग विधानसभा के विधायक कुलदीप सिंह राठौर को भी सौंपी गई है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *