Himalayan Digital Media

Himalayan Digital Media

News

दी कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के चेयरमैन कुलदीप पठानिया ने किया आनी का दौरा

कहा, बैंक प्रबन्धन वर्षा प्रभावित लोगों की करेगा हर संभव मदद

आनी

दी कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के चेयरमैन कुलदीप सिंह पठानिया ने मंगलवार को कुल्लू जिला के बर्षा व भूस्खलन से प्रभावित आनी क्षेत्र का दौरा किया। इस मौके पर बैंक प्रबन्धन तथा बीसीसी आनी के पूर्व अध्यक्ष चंद्रकेश शर्मा न उनका आनी पधारने पर भव्य स्वागत किया। कुलदीप पठानिया ने इस दौरान आनी कस्बे के नए बस अड्डे में भारी वर्षा के कारण भूस्खलन से तीन बहु मंजिला इमारतों सहित करीब 9 मकानों की हुई भारी क्षति का जायजा लिया और प्रभावित लोगों से मिलकर. अपनी संवेदनाएं प्रकट की। कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि आनी में भूस्खलन से जमींदोज हुई एक बहु मंजिला ईमारत में बैंक की शाखा भी संचालित थी. जिसे समय पर खाली करवाकर. उसे अस्थाई तौर पर दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है. जहाँ ग्राहकों को निर्बाध रूप से सेवाएं दी जा रही हैं। बैंक की शाखा अब जिस नये स्थान पर संचालित होनी है. उस जगह का निरीक्षण कर. वहाँ जल्द कार्य शुरू करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि हाल ही की भारी वर्षा ने प्रदेश को कई गहरे जख्म दिए हैं।

बाबजूद इसके प्रदेश सरकार के मुख्यमन्त्री सुखविंदर सिंह और उप मुख्यमन्त्री मुकेश अग्निहोत्री ने आपदा इस घडी में फौरन प्रदेश के हर प्रभावित स्थल का दौरा कर प्रभावितों का दुःख दर्द जाना है और त्वरित कार्यवाही अमल में लाते हुए. प्रभावित लोगों को समय पर सहायता राशि प्रदान की है। वहीं इस मौके पर बीसीसी आनी के पूर्व अध्यक्ष चंद्रकेश शर्मा ने चेयरमैन कुलदीप पठानिया को अवगत कराया कि इस प्राकृतिक आपदा से बैंक क्षेत्र से जुड़ी सहकारी सभाओं को भी भारी नुकसान हुआ है। जिसकी भरपाई के लिए बैंक प्रबंधन की ओर से कम ब्याज दर पर विशेष आर्थिक सहायता प्रदान की जाए और बैंक से लिए गए कर्ज पर लगने बाले ब्याज में भी भारी छूट प्रदान की जाए। जिस पर बैंक के चेयरमैन ने सहकारी प्रभावित सहकारी सभाओं तथा अन्य प्रभावित लोगों को बैंक प्रबन्धन की ओर से उचित सहायता प्रदान करने का भरोसा दिलाया। चंद्रकेश शर्मा ने इस दौरान चेयरमैन कुलदीप पठानिया से आनी के जांजा क्षेत्र की 5 पंचायतों में लोगों की सुबिधा के लिए बैंक शाखा खोलने की मांग भी की . जिस पर चेयरमैन ने जल्द इसका सर्वे करने करवाने की बात कही। चेयरमैन ने आनी में प्रभावित लोगों से मुलाकात के बाद.बैंक के अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक भी आयोजित की। इस मौके पर बैंक के डीजीएम व एजीएम. शाखा प्रबंधक . बैंक स्टाफ के अलावा चंद्रकेश शर्मा. महेंद्र कायथ. शादी लाल तथा होमेश्वरी जोशी सहित सहकारी सभाओं के लोग मौजूद रहे

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *