Himalayan Digital Media

Himalayan Digital Media

News

किंगल से शिलारू के बीच स्लाइडिंग जारी, NH-05 बंद

राष्ट्रीय उच्चमार्ग NH-05 के अंतर्गत किंगल से शिलारू के बीच यातायात भूस्खलन व पेड़ गिरने के कारण बार बार अवरुद्ध हो रहा है। इसके अतिरिक्त नारकंडा से थानाधार सड़क पर रात को यात्रा करना काफी जोखिम भरा है। एसडीएम कुमारसैन सुरेन्द्र मोहन ने जनता से आग्रह किया है कि संपर्क मार्गों पर रात को अति सतर्क व संवेदनशील होकर ही यात्रा करें। भारी बरसात में अगर बहुत आवश्यक ना हो तो यात्रा करने से परहेज़ करें क्योंकि आपका जीवन बहुमूल्य है। अपना, अपने परिवार, रिश्तेदारों व गांववासियों का प्राकृतिक आपदा के समय में ध्यान रखें।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *