कोटगढ़ वन मण्डल के अन्तर्गत पिछले एक सप्ताह से कुमारसैन की ग्राम पंचायत डीब के गागल में भालूओं द्वारा सड़क किनारे और बगीचों में रखे मधुमक्खी बॉक्स को काफी नुकसान पहुंचाया गया है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से भालू के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। बताते चले कि बीते एक सप्ताह से कुमारसैन की डीब पंचायत के गागल में भालू ने आतंक मचाया हुआ है, पहले लगभग 11 और बीती रात लगभग 6 मधुमक्खी बॉक्स को नुकसान पहुंचाया है।

👉स्थानीय निवासी रूचि सूद का कहना है कि भालुओं के विचरण से कभी भी अप्रिय स्थिति और हमले की आशंका बनी हुई है।
👉बागवान एवं सेवानिवृत्त अधिकारी राकेश कुमार का कहना है कि “बहुत ही भयंकर माजरा है, कभी भी इलाके में कोई दुर्घटना घट सकती है। मैं भी डब्बे लाने वाला था, अब इरादा बदल दिया है। एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जाए, तभी वन विभाग कारवाई करेगा”
👉स्थानीय बागवान विकास शर्मा का कहना है कि “यदि समय पर भालू पकड़ा नहीं जाता है तो ये सीजन पर सेब की फसल और फलदार पौधों को भी नुकसान पहुंचा सकता है।”
👉डीएफओ कोटगढ़ अरूण कुमार ने बताया कि शहद भालू का प्रिय भोजन है और कुमारसैन की डीब पंचायत के इस क्षेत्र में भालू रहते है इसलिए मधुमक्खी पालकों से निवेदन है कि वे सुरक्षित स्थानों पर मधुमक्खी बॉक्स को रखें। इस क्षेत्र में भालू को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाएगा, इन परिस्थितियों से बचने के लिए वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा। उच्च तीव्रता ध्वनि ओर प्रकाश से भी भालूओं की आवाजाही रोकने के लिए प्रयास किए जा सकते है।
इसके अतिरिक्त वन विभाग के कार्यालय द्वारा स्थानीय लोगों की भालूओं के आक्रमण द्वारा गौशाला में मृत माल-मवेशी हेतू संबधित मालिकों को निर्धारित राहत राशि मुहैया कराई जा रही है। इसके अतिरिक्त स्थानिय प्रतिनिधियों व लोंगों को व्यक्तिगत तौर पर सावधानी बरतने व निवारक उपाय करने संबंधी सुझाव दिए गए है। कोटगढ़ व कुमारसैन में स्थनीय लोगों में जागरूकता अनिवार्य है