Himalayan Digital Media

Himalayan Digital Media

News

रामपुर बुशैहर की ग्राम पंचायत सरपारा में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी में लटका ताला, मरीजों को भारी असुविधा

रामपुर बुशहर इस क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरपारा में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी मै ताला लटका होने से पिछड़े क्षेत्र के मरीजों को भारी असुबिधाओं का सामना करना पड़ रहा है। पहले भी यह डिस्पेंसरी में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के सहारे चल रही थी। अप्रैल 2023 से डिस्पेंसरी बंद पड़ी थी लोगों के रोष व्यक्त करने के पश्चात विभाग से पुनः चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को अगस्त 3 को रामपुर से डेपुटेशन पर वापस सरपारा भेज दिया किंतु 28 अगस्त 2023 को पुनः उसे चतुर्थ कर्मचारी का स्थानांतरण रामपुर कर दिया। अब दोबारा से इस डिस्पेंसरी में कोई भी कर्मचारी तैनात नहीं है, दवाइयां पहले समय से नहीं है।

डिस्पेंसरी बंद होने से लोगों को प्राथमिक उपचार हेतु रामपुर जाना पड़ रहा है। 12 पंचायत के अंतिम छोर पर प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र समेत कार्यरत है जो सरपारा पंचायत के अलावा ग्राम पंचायत सरगांव ग्राम पंचायत कुशवाहा को अपनी सेवा देते आ रहा है किंतु वहां पर भी केवल एक ही मात्रा की मेल हेल्थ है इसके अलावा ना डॉक्टर ना फार्मेसी ना चतुर्थ दोषी कर्मचारी यानी कि मेल हेल्थ वर्कर के अलावा पीएचसी में कर्मचारी तैनात नहीं है । यह है कि सरकार की व्यवस्था परिवर्तन सरपारा के अलावा पंचायती भी सरकार के हुलमुल रवैया से परेशान आने वाले समय में लोगों द्वारा चुनाव में जवाब दिया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *