हितेन्द्र शर्मा, कुमारसैन
शिमला जिला में हाटकोटी के समीप में पब्बर नदी में डूबे 19 वर्षीय नौजवान आर्यन का शव बरामद कर लिया गया है। स्थानीय लोंगों के अनुसार आर्यन पब्बर नदी में नहाने के लिए गया था और इस दौरान वह नदी के बहाव में डूब गया। देवकार्य में शामिल होने के लिए आर्यन अपने क्षेत्र से रोहड़ू के लिए पहुंचा था। पूजा अर्चना बाद कुछ लोग नदी में नहाने के लिए उतरे उस समय आर्यन भी पानी में उतरा लेकिन अचानक यह युवक नदी में डूब गया।
सूचना-प्रसारण के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सोमवार शाम तक मौके पर युवक की तलाश की गई, गोताखोर सहित एनडीआरएफ टीम निरन्तर प्रयास करती रही, उपायुक्त शिमला भी मौके पर पहुंचे थे। आर्यन के डूबने से पिता रामलाल ठाकुर बदवास हो गए थे। इस दौरान ठियोग क्षेत्र के बलग गांव के निवासी एवं समाजसेवी मदन पाण्डेय को गुठान गांव के युवक आर्यन की पब्बर नदी में डूबने की हृदय विदारक सूचना प्राप्त होने के बाद मदन पाण्डेय ने मौके पर पहुंचे और नदी में कूदकर डूबे नौजवान आर्यन का शव ढूंढ निकाला उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की, मदन पाण्डेय के जज्बे और इस साहसिक कार्य खूब चर्चा हो रही है।
